kanpur
*आम जनमानस को सुरक्षित करने हेतु उत्तर प्रदेश कानपुर पुलिस हुई सख़्त, खाकी की पैनी नज़र हर अपराध पर हुई तेज़*
*शहर में गुप चुप अवैध रूप से बड़े स्तर पर दिवाली पर बिक्री के लिए पटाखों के गोदामों और दुकानों पर हो रही सख़्त कार्यवाही*
*कानपुर पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल के कड़े निर्देशन में सेंट्रल जोन डीसीपी ,एसीपी के आदेशों का पालन करते हुए आगामी दीपावली के त्योहार पर अब कड़ी नजर रखते हुए कार्यवाही हुई शुरू।बीते दिन मूलगंज में अवैध स्तर पर बेचने हेतु रखें पटाखों के धमाके के चलते फजलगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में सहयोगी पुलिस टीम गुप्त सूत्रो की सूचना पर फजलगंज थाना पुलिस ने क्षेत्र के मील एरिया चौकी क्षेत्र के गुरुनानक ऑटो मार्केट में औचक निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में अवैध पटाखों के जखीरे का बरामद कर किया खुलासा!!*
*मौके स्थल पर डीसीपी ,एसीपी सहित थाना प्रभारी फजलगंज सुनील सिंह,चौकी प्रभारी कवीन्द्र खटाना,चौकी प्रभारी पंकज कुमार,चौकी प्रभारी अभिषेक शर्मा भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद!!
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




