कानपुर ब्रेकिंग
झकरकटी बस स्टैंड के ऑटो चालक हसीन उर्फ बज्जू ऑटो चालक को गिरा हुआ मोबाइल रावतपुर गोल चौराहे पर मिला हुआ था जिस युवक का मोबाइल गोल चौराहे पर खाया था उसके द्वारा फोन पर फोन किया जाता है फिर ऑटो चालक फोन उठा कर बात करके बोलता है कि मैं झकरकटी बस स्टैंड के पास हूं अपना मोबाइल वापस ले जाओ
कुछ देर बाद जिस युवक का फोन खाया है वह व्यक्ति आता है अपना मोबाइल लेने के बाद ऑटो चालक हसीन को दिल से दुआ देते हुए कहा कि आज भी इंसानियत है
जिस युवक का फोन खो गया था वह व्यक्ति विधानसभा अध्यक्ष सतीश महान जी के यहां काम करता है
सराहनीय कार्य
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




