कानपुर ब्रेकिंग
आवास दिलाने के नाम पर ग्राम प्रधान ने महिला से 75000 की ठगी
एक तरफ प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठा रही वहीं कुछ ग्राम प्रधान सरकारी योजनाओं को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं ऐसा ही मामला साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव विकासखंड में सामने आया है जहां ग्राम प्रधान पर महिला से आवास दिलाने के नाम पर 75000 ठगने का आरोप लगा है जानकारी के मुताबिक भीतर गांव की रहने वाली पीड़िता अल्का मिश्रा का आरोप है कि मणेपुर ग्राम प्रधान विवेक चंद्र अवस्थी ने उन्हें शहर में आवास दिलाने का झांसा दिया इसके ऐवज में उसने महिला से ऑनलाइन 75000 ले लिए ग्राम प्रधान ने 15 से 20 दिनों में चाबी दिलाने का वादा किया था लेकिन 3 माह बीत जाने के बाद भी आवास नहीं दिलाया गया पीड़िता का कहना है कि जब उसने ग्राम प्रधान से दोबारा आवास की बात की तो वह टाल मटोल करने लगा और गुमराह करता रहा इसके बाद महिला ने इस प्रकरण की शिकायत स्थानी थाना पुलिस और जिम्मेदार अधिकारियों को लिखित रूप से थी लेकिन विवेक चंद्र अवस्थी का बड़े-बड़े नेताओं से संपर्क होने के कारण अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है महिला का कहना है शिकायत के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई न होना चिंता का विषय हैअब देखना होगा कि मामले के संज्ञान में आने पर अधिकारी क्या कदम उठाते हैं फिलहाल यह जांच का विषय बना हुआ है और महिला दर-दर न्याय की गुहार लगाते हुए भटक रही है
संवाददाता अजय कुमार




