जालौन (कोंच) ।
तहसील परिसर में एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार तहसीलदार की गाड़ी से पार्किंग के दौरान एक शराब के नशे में धुत व्यक्ति कुचलकर घायल हो गया। बताया गया कि शराबी को देख पाने में ड्राइवर नाकाम रहा, जिससे यह हादसा हो गया।
घायल व्यक्ति को तत्काल तहसीलदार की गाड़ी से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) कोंच में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कोंच तहसील परिसर में आए दिन शराबियों का जमावड़ा रहता है, जिससे अक्सर विवाद और हादसों की आशंका बनी रहती है। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से इस समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।




