छेड़खानी का विरोध करने पर दबँग नें परिवार के साथ मिल नाबालिक किशोरी क़ो बुरी तरह मारा
घटना की शिकायत करने गए पिता क़ो ही पुलिस नें शांतिभंग के आरोप में चालान किया
बिधनू थाना क्षेत्र के मझावन चौकी इंचार्ज नें बिना मेडिकल कराये पीड़ित क़ो समझौता करने के लिए धमकाया
न्याय की गुहार लेकर पीड़ित अपनी नाबालिक बेटी के साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुँचा
एक तरफ पुलिस आयुक्त दबँगो व छेड़खानी करने वालों की रीढ़ तोड़ रहे तो दूसरी तरफ वर्दी के रौब में ऐसे दरोगा पुलिस पर साख लगा रहे
संवाददाता अजय कुमार




