*कानपुर ब्रेकिंग़*
*कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शहरवासियों से शहर को स्वच्छ रखने की अपील*
*25 सितंबर को एक घंटा निकालें और स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान में शामिल हों*।
*देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में 17 सितम्बर से शुरू हुआ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान में कानपुर शहर की सड़को को गढ्ढा मुक्त व गली मोहल्ले,सड़को को गंदगी से दूर रखने के लिए एक घंटे सफाई कर्मियों के साथ मिलजुल कर बढ़चढ़ कर 25 सितम्बर को हिस्सा लेकर चलाया जायेगा सफ़ाई अभियान*
*इस अभियान में नगर निगम,नगर पंचायत, ग्राम पंचायत व नगर पालिका का सहयोग कर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में मिलजुल कर करे शहरवासी सहयोग, इससे कानपुर शहर से गंदगी होगी दूर,शहर की सड़के होंगी गढ्ढा मुक्त*
*एक दिन, एक घंटा, एक साथ” की भावना के साथ, हम सब मिलकर अपने देश को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं। आपका योगदान मायने रखता है*!
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




