*शहर गाजी के साथ पुलिस ने की बैठक शहर काजी ने मुस्लिम समाज सेअफवाह पर ध्यान ने देने की अपील
*
एंकर,- ख़बर उन्नाव से है जहां गंगाघाट थाना इलाके के मनोहर नगर में बिना अनुमति जुलुस निकलने के दौरान पुलिस और उपद्रवियों के बीच हुये बवाल के बाद तनाव को देखते हुये आज शहर काजी के साथ उन्नाव पुलिस के अधिकारियो ने कोतवाली उन्नाव में बैठक कर मामले शांति बनाये रखने बात चीत की , बैठक के बाद शहर काजी ने बताया love मोहम्मद कहने के लिए कोई पाबंदी नहीं है। बल्कि मुस्लिम समाज को इसकी जानकारी नहीं है। पोस्टर लगाये को लेकर कानपुर में नहीं बल्कि किसी और जगह FIR हुई है। मुस्लिम युवाओं से शहर काजी ने अपील की है। किसी प्रोटेस्ट को जुलुस की शक्ल नहीं देनी की जरूरत है। किसी तरह की नारे ना लगाए ताकि उन्नाव का माहौल खराब हो। अपनी बात को शांति पूर्ण तरीके से अधिकारों को ज्ञापन दे, ताकि किसी तरह का माहौल ना बिगड़ने पाए। हालांकि कल शाम पुलिस से हुई झड़प में पुलिस पर पत्थर बाजी करने वाले पर 8 ज्ञात 30 अज्ञात युवकों पर गंगाघाट कोतवाली में FIR दर्ज की है…पुलिस ने मामले में अब तक 6 युवकों को गिरफ्तार कियां है। घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुये भारी पुलिस बल तैनात है।
बाइट – शहर क़ाज़ी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




