कानपुर:उत्तर प्रदेश
कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के कार्डियोलॉजी अस्पताल के बाहर बने मेडिकल स्टोर में एक युवक के दवा लेने जाने पर पर्चे में लिखी दवा का सब्स्टीट्यूट देना पड़ा भारी..!*
युवक ने मेडिकल स्टोर संचालक पर गलत दवा देने के लगाए गंभीर आरोप!*
युवक ने डायल 112 पर शिकायत करने पर पहुंची संबंधित थाना एवं हैलेट चौकी प्रभारी इंदुकांत पांडेय मौके पर जाँच पड़ताल कर बताया की उक्त स्टोर के समबंधित को सूचना कर जाँच कराई जा रही है तथ्यों के ग़लत मिलने पर पीड़ित की तहरीर पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी!
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




