️_शरदीय नवरात्रे (22 सितंबर से 07 अक्टूबर तक)*
*अश्विनी शुक्ल पक्ष माह चतुर्थ तिथि के 02 दिन बढ़ने के कारण यह पक्ष 16 दिनों का रहेगा।*
◆ नवरात्र आरंभ 22/09/25
◆ प्रथम शैलपुत्री पूजन 22/09/25
◆ द्वितीय ब्रह्मचारिणी पूजन 23/09/25
◆ तृतीय चन्द्रघण्टा पूजन 24/09/25
◆ विनायकी गणेश व्रत 25/09/25
◆ चतुर्थ कुष्मांडा पूजन 25/09/25
◆ पंचम स्कंदमाता पूजन 27/09/25
◆ षष्टि कात्यायनी पूजन 28/09/25
◆ सप्तम कालरात्रि पूजन 29/09/25
◆ अष्टम महागौरा पूजन 30/09/25
◆ महानवमी सिद्धिदात्री पूजन 01/10/25
◆ विजया दशमी 02/10/25
◆ गांधी-शास्त्री जयंती 02/10/25
◆ पंचक आरंभ 03/10/25
◆ पापाकुंशा एकादशी 03/10/25
◆ पद्मनाभ द्वादशी 04/10/25
◆ शनि प्रदोष व्रत 04/10/25
◆ शरद पूर्णिमा व्रत 06/10/25
◆ सत्यनारायण कथा 06/10/25
◆ स्नान-दान पूर्णिमा 07/10/25
★ *कलश स्थापना मुहूर्त:-* शरदीय नवरात्र आरम्भ सोमवार दिनाँक 22 सितंबर ओर राहुकाल समय प्रातः 07:40 am से 09:10 am तक है। प्रातः 7:30 से पहले या 9:10 am के बाद ही कलश स्थापित करें।
*नोट:-* इस बार *चतुर्थ तिथि बढ़ने के कारण शरदीय नवरात्र 10 दिनों के होंगे। सभी तिथि आपको इस्पष्ट कर दी गयी है। नवमी के दिन पूर्ण नवरात्र के पूजन अनुष्ठान की समाप्ति का हवन कर लिया जाएगा, इसके उपरांत पूर्ण नवरात्र व्रत का पारण भी दशमी तिथि लगते ही 01 अक्टूबर में किया जाएगा।*
*यदि आपके यहाँ अष्टमी पूजी जाती हो तब भी आपको नवरात्र के 9 दिन व्रत कर पारण दसवें दिन ही करना चाहिए। 8 दिनों की नवरात्र नही की जाती पूरे 9 दिनों का व्रत करके ही दशमी में पारण करना चाहिए।*
*श्रद्धा और भक्ति के साथ माता के नवरात्रो को हर्ष ओर आनन्द के साथ मनाए, किसी प्रकार का भ्रम न पालें।*




