*पुलिस को गुमराह करने की कोशिश, उन्नाव में युवक ने मां से मारपीट और लूट की झूठी सूचना दी, खुद के पास से मिले पैसे*
एंकर – ख़बर उन्नाव से है जहां एक युवक द्वारा पुलिस को दी गई लूट की सूचना झूठी निकली। शनिवार रात को नासिर नाम के युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना दी। उसने बताया कि उसकी मां परवीन से दो अज्ञात लोगों ने मारपीट कर 4000 रुपये लूट लिए। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुशवाहा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तालिब सरांय निवासी नासिर के घर पहुंचकर पुलिस ने पीड़िता और परिवार से पूछताछ की। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पुलिस को स्थिति संदिग्ध लगी। पुलिस की कड़ी पूछताछ में नासिर के बयान बदलते रहे। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसी के पास से वही 4000 रुपये मिले, जिनके लूटे जाने की सूचना उसने दी थी। जांच में पूरा मामला झूठा साबित हुआ।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि इस तरह की झूठी सूचनाओं से पुलिस का समय और संसाधन बर्बाद होते हैं। इससे वास्तविक प्रति जरूरतमंद लोगों को समय पर मदद नहीं मिल पाती। पुलिस ने चेतावनी दी है कि झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट – परवीन पीड़िता महिला
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




