*सिपाही की सड़क हादसे में मौत।*
औरैया -सिपाही की सड़क हादसे में मौत। अपर पुलिस अधीक्षक औरैया के हमराही जितेंद्र की सड़क दुर्घटना में हुई मौत। आज छुट्टी जाने के लिए अपने कमरे से निकला था सिपाही। दिबियापुर रोड पर बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त सिपाही की इलाज के दौरान मौत। बाइक से छुट्टी जाने के लिए निकला था सिपाही जितेंद्र। सिपाही की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




