कानपुर कमिश्नरेट के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 12 सिरोही में सब्जी मंडी स्थित एक मंदिर के पास निर्माणाधीन प्लाट के शौचालय के चेंबर में मिली एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश..!*
उक्त प्रकरण की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्र की जनता का लगा मजमा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने में जुटी!*
*थाना कल्याणपुर प्रकरण अपडेट-*
आज दिनांक 19.09.2025 को सुबह थाना कल्याणपुर क्षेत्रांतर्गत बारासिरोही सब्जी मंडी के सामने वाली गली में एक व्यक्ति का शव सीवर टैंक में मिला।*
मृतक की पहचान स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा राजीव मोहम्मद (उम्र लगभग 35 वर्ष), निवासी गोवा गार्डन अशोक नगर , के रूप में की गई।*
मृतक अपनी बहन के साथ बारासिरोही सब्जी मंडी स्थित मकान में रहता था, शराब का आदी था तथा कबाड़ बिनने का कार्य करता था।*
प्रथम दृष्टया यह दुर्घटनावश सीवर टैंक में गिरकर डूबने से मृत्यु प्रतीत होती है।*
मौके पर परिजन मौजूद हैं तथा फॉरेंसिक टीम की उपस्थिति में पंचायतनामा व आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




