*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
कानपुर कमिश्नरेट के पश्चमी जोन के रावतपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर में एक युवक महिला के कपड़े पहन कर निकला पड़ा भारी पब्लिक ने बीच सड़क पर जमकर कर पीटा..!!*
उक्त घटना थाना रावतपुर के मसवानपुर क्षेत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुँची कि एक व्यक्ति को महिला के वेश में देखकर कुछ लोगों ने चोर समझ लिया और उसकी मारपीट कर दी।*
उक्त प्रकरण पुलिस जांच में एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह तथ्य प्रकाश में व्यक्ति का नाम रवीन्द्र कुमार मौर्या, निवासी नौबस्ता उसके भाई का परिवार मसवानपुर क्षेत्र में निवास करता है। रवीन्द्र कुमार को शक था कि उसकी भतीजी के पीछे कोई युवक पड़ा हुआ है, जिसके चलते वह महिला के वेश में उसकी गतिविधियों पर नज़र रख रहा था।*
इसी दौरान उसकी भतीजी, जो अपने भाई के छोटे बच्चे को स्कूल छोड़ने आई थी, जब लौट रही थी तो उसने देखा कि भीड़ किसी व्यक्ति को पीट रही है। पहचान करने पर पता चला कि उसका चाचा था। भतीजी द्वारा भीड़ को रोकने का प्रयास करने पर उसे भी पकड़ लिया गया और उसके साथ भी मारपीट की गई।*
उक्त घटना में घायल व्यक्ति का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। जिन लोगों द्वारा भीड़ में मारपीट जैसी अवैधानिक हरकत की गई है उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। प्रकरण की गहन जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।*
कानपुर नगर पुलिस का आमजन से स्पष्ट संदेश है कि किसी को भी चोर या संदिग्ध मानकर स्वयं मारपीट करना अनुचित है। सतर्कता आवश्यक है किन्तु कानून अपने हाथ में लेना गलत है। ऐसी स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस त्वरित संज्ञान लेकर निष्पक्ष कार्रवाई करेगी।*
बाइट – अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, श्री कपिलदेव सिंह।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




