*विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर, नगर पंचायत भगवंतनगर चेयरमैन ने सफाईकर्मियों को किया सम्मानित।*
एंकर:// खबर उन्नाव से है जहाँ आज विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर, नगर पंचायत भगवंतनगर के अध्यक्ष आशीष कुमार शुक्ला (रिंकू) ने बुधवार को ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने सफाईकर्मियों के पैर धोकर, उन्हें तिलक लगाकर, अंगवस्त्र भेंटकरउन्हें उपहार देकर सम्मानित किया।चेयरमैन आशीष शुक्ला ने कहा कि हमारे नगर को स्वच्छ और सुंदर रखने में सफाईकर्मियों का विशेष योगदान रहता है। उन्होंने सफाईकर्मियों को सम्मान देते हुए कहा, “इनकी निस्वार्थ सेवा और कड़ी मेहनत के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।” यह सम्मान इन कर्मयोगियों के प्रति सच्ची श्रद्धा का प्रतीक है। वही भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में चेयरमैन ने स्वच्छता के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह अभियान समाज के हर वर्ग के प्रति सम्मान और सेवा की भावना को बढ़ावा देता है। इस पहल के माध्यम से, नगर पंचायत ने समाज के सबसे महत्वपूर्ण वर्गों में से एक, सफाईकर्मियों के प्रति अपनी संवेदनशीलता और सम्मान को दर्शाया है। यह कार्यक्रम ‘सेवा पखवाड़ा’ की शुरुआत का प्रतीक है, जो 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न जनसेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
बाइट-आशीष शुक्ला (रिंकू) भगवंतनगर चेयरमैन
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




