*सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्नाव में शिक्षक आक्रोश जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन।*
*टाइम्स एंड स्पेस*
अस्तित्व कुशवाहा
उन्नाव संवाददाता
एंकर : बड़ी खबर उन्नाव से है, जहां सुप्रीम कोर्ट द्वारा TET परीक्षा को अनिवार्य किए जाने के फैसले के खिलाफ शिक्षकों का आक्रोश फूट पड़ा। हजारों शिक्षक-शिक्षिकाएं सड़कों पर उतर आए और DM कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया।
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया है कि बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी शिक्षकों को TET परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा। सरकार ने इसका कार्यक्रम भी जारी कर दिया है और स्पष्ट किया है कि परीक्षा में फेल होने वाले शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी।
इसी फैसले के विरोध में अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले हजारों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उन्नाव DM कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। शिक्षक सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे।
शिक्षकों का कहना है कि जो शिक्षक पहले से कार्यरत हैं उन्हें TET परीक्षा से बाहर रखा जाए, वरना शिक्षा व्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा। आक्रोशित शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज को सौंपा।




