*टाइम्स एंड स्पेस कानपुर ब्रेकिंग*
*न्याय प्रिय उत्तर प्रदेश योगी सरकार में निर्दोष व्यक्ति पर ज़बरन अरमापुर थाना में हुआ गंभीर धाराओं में नाम शामिल, वहीं जांच उपरांत व्यक्ति है निर्दोष, तो वहीं सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों में भी व्यक्ति नहीं है दोषी व दूर दूर तक मामले में नहीं है शामिल*
*उत्तर प्रदेश योगी सरकार में जनता दर्शन,डीजीपी कार्यालय व कानपुर कमिश्नरी कार्यालय में मामले को निर्दोष व्यक्तियों द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से कराया गया उच्च अधिकारियों को अवगत*
*अरमापुर थाना प्रभारी मनोज पांडेय ने अपने आप का सम्मान बचाने और जांच में आरोप साबित न होने के बावजूद निर्दोषों के घर जबरन दबिश दे कर थाने बुलाकर 151 में नाम शामिल करने की जबरन की गई कोशिश*
*निर्दोष व्यक्तियों ने उच्च अधिकारियों से लगाई थी न्याय करने की गुहार, अरमापुर थाना प्रभारी को गंभीर मामले में फंसे व्यक्तियों की जांच करने के दिए गए थे निर्देश*
*अरमापुर थाना क्षेत्र विजय नगर में हुए आपसी किसी झगड़े में राकेश नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी का सहारा लेकर ज़बरन निर्दोषों के खिलाफ़ की थी शिक़ायत, लेकिन मामले की बिना जांच और साक्ष्यों के बाद मामले में कथित व्यक्ति दूर दूर तक नहीं था शामिल फिर भी गंभीर धाराओं में व्यक्ति का नाम किया गया था शामिल*
*सीसीटीवी फुटेज में निर्दोष व्यक्ति दूर दूर तक कुछ दिनों पहले हुए झगड़े में भी नहीं था शामिल, उसके बावजूद निर्दोष पर गंभीर धाराओं में उचित जांच के बाद भी ज़बरन 151 में किया जा रहा है नाम शामिल*
*अरमापुर थाना प्रभारी मनोज पांडेय ने जबरन व्यक्ति को बना दिया अपराधी*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




