*उन्नाव पहुंचे केशव मौर्या का भारत-पाकिस्तान के बीच मैच, अखिलेश यादव द्वारा नेपाल को लेकर दिए गए बयान पर बड़ा हमला*
एंकर : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को उन्नाव पहुंचे, इस दौरान वह निवर्तमान जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार और सांसद साक्षी महाराज के आवास, भाजपा कार्यालय पर भी पहुंचे, विकास भवन में सरकारी योजनाओं की समीक्षा की, इसके बाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव के उस बयान पर जिसमें अखिलेश यादव ने कहा था कि भारत में भी नेपाल जैसे हालात हो सकते हैं, इंडिया और पाकिस्तान के बीच में होने वाले मैच पर बड़ा बयान दिया।
विओ01 : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत सरकार ने पहले ही निर्णय लिया था कि वह पाकिस्तान के बीच कोई भी सीधा मुकाबला नहीं खलेगी लेकिन अगर कोई बड़े आयोजन होंगे जैसे कि वर्ल्ड कप उसमें पाकिस्तान से खेलेंगे और जीतेंगे भी।
बाइट : केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम यूपी (1:04 मिनट)
विओ :02 जगद गुरु रामभद्राचार्य ने कहा था कि वह पश्चिमी यूपी आते हैं तो उन्हें लगता है कि वो मिनी पाकिस्तान आ गए हैँ, जिस पर केशव ने कहा की कोई मिनी पाकिस्तान नहीं है हम सब का साथ सबका विकास पर काम करते हैं लेकिन अगर कोई गड़बड़ करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होंगी।
बाइट : केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम यूपी ( 28 सेकेंड)
विओ:03 राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम और परमाणु बम वाले बयान पर केशव ने कहा कि वह फ्रस्ट्रेशन का शिकार हो गए हैं, वह सत्ता पर अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं। क्योंकि देश ने गरीब और पिछड़े वर्ग से आने वाले बेटे को प्रधानमंत्री बना दिया इससे कांग्रेस का हाजमा खराब है।
बाइट : केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम यूपी ( 45 सेकेंड)
विओ:04 अखिलेश यादव के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर वोट चोरी नहीं रुकी तो इंडिया में भी नेपाल जैसे हालात हो सकते हैं केशव मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव चोरों का साथ छोड़ दे भ्रष्टाचारियों का साथ छोड़ दे। 2047 तक जनता के आशीर्वाद से देश और प्रदेश में भाजपा की ही सरकार रहेगी।
बाइट : केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम यूपी ( 59 सेकेंड)
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*

