*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन के घाटमपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर बंबा के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शनिवार देर रात तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही रोडवेज बस को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में बस चालक समेत 12 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।*
उक्त घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा और क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया। इससे यातायात सुचारू हो सका।*
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट

