*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
*कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन के कई आरोपों में घिरे जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे द्वारा किदवई नगर में होटल कारोबारी से 2.5 करोड़ वसूलने के मामले में आरोपी अधिवक्ता अखिलेश दुबे की जमानत याचिका जिला जज चवन प्रकाश की कोर्ट ने की खारिज..!!*
*अखिलेश की ओर से उनके अधिवक्ता ने तर्क दिया कि चार साल बाद 7 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराई गई, लेकिन देरी का स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। लेकिन कोर्ट ने साक्ष्यों को देखते हुए याचिका खारिज कर दी।*
रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराकर वसूली थी रंगदारी..!!*
*स्वरुप नगर निवासी होटल कारोबारी ने 7 अगस्त को जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे और उसके पार्टनर आयुष मिश्रा उर्फ लवी के खिलाफ किदवई नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी!*
*मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती की पुलिस ने बताया कि तलाश जारी..!*
आरोपी अखिलेश दुबे के खिलाफ चार अन्य मुकदमों का आपराधिक इतिहास भी है। साथ ही कहा कि पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला की तलाश जारी है।*
जेल में बंद चर्चित अधिवक्ता अखिलेश दुबे और उनके सहगिर्द लवी की भी मामले में जमानत याचिका निरस्त की जा चुकी है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आरोपी अखिलेश दुबे की जमानत याचिका निरस्त कर दी।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




