आकाशीय बिजली की चपेट में आकर वृद्ध की मौत, तीन मवेशियों की मौत
एंकर – ख़बर उन्नाव से है जहां सदर कोतवाली क्षेत्र के हफ़ीजाबाद गाँव में बुधवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली ने एक वृद्ध की जान ले ली, वहीं उसके तीन मवेशी भी इसकी चपेट में आकर मौत के शिकार हो गए। अचानक हुई इस घटना से पूरे गाँव में कोहराम मच गया और मृतक के परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा।
बता दे कि जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान गजराज पुत्र मुन्ना (उम्र लगभग 50 वर्ष) निवासी ग्राम करीमबाद थाना माखी, जिला उन्नाव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हाल ही में आई बाढ़ के कारण गजराज अपने गाँव करीमबाद से मवेशियों को लेकर सुरक्षित जगह की तलाश में हफ़ीजाबाद पहुँचे थे। परिवार के साथ नई जगह पर कुछ ही घंटे बीते थे कि यह दर्दनाक हादसा घटित हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार शाम अचानक मौसम खराब हुआ और मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान जोरदार गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में गजराज और उनके मवेशी आ गए। मौके पर ही गजराज की मौत हो गई, जबकि उनकी दो भैंसें और एक और भैंसा भी मौके पर ही ढेर हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस बल ने ग्रामीणों को शांत कराया और परिजनों को ढांढस बंधाया। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की माँग की है।
मृतक गजराज के परिवार में इस घटना के बाद मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अचानक हुई इस दुर्घटना ने पूरे गाँव को गहरे सदमे में डाल दिया है। गाँव के लोग बताते हैं कि गजराज मेहनतकश किसान थे और मवेशियों के सहारे ही परिवार का गुजर-बसर होता था। मवेशियों के साथ-साथ परिवार के मुखिया की मौत से परिजनों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बारिश के मौसम में बिजली गिरने की घटनाएँ बढ़ जाती हैं और कई बार लोग व मवेशी इसकी चपेट में आकर अपनी जान गँवा बैठते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से बिजली गिरने से बचाव के उपाय तेज करने और प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की अपील की है।
बाइट – आशुतोष बाजपेई, प्रधान
रिपोर्टर :- अस्तित्व कुशवाहा उन्नाव संवाददाता




