कानपुर ब्रेकिंग
फजलगंज की समय शताब्दी ट्रेवल्स प्रा. लि. पर जीएसटी छापा, 4.02 करोड़ की टैक्स गड़बड़ी उजागर!
राज्य कर विभाग की टीम ने शासन के निर्देश पर फजलगंज स्थित समय शताब्दी ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड के तीन व्यापारिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की!
कार्रवाई में बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी और दस्तावेजी अनियमितताएं सामने आईं!
फर्म द्वारा दो अघोषित ठिकानों से यात्री और माल परिवहन का कार्य किया जा रहा था, जिसकी जीएसटी पोर्टल पर कोई सूचना नहीं दी गई थी!
जांच में GSTR-3B और GSTR-9 में घोषित टैक्स फ्री आउटवर्ड सप्लाई के आंकड़ों में भारी अंतर पाया गया। साथ ही, इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का रिवर्सल भी नियमानुसार नहीं किया गया था!
गंभीर अनियमितताओं के सामने आने पर फर्म संचालक ने 4.02 करोड़ रुपये जमा कराए हैं!
जांच के दौरान कई संदिग्ध दस्तावेजों को सीज किया गया!
कार्रवाई में 20 सदस्यीय टीम,
जिनमें एडीशनल कमिश्नर सैमुअल पॉल एन, एसआईबी जॉइंट कमिश्नर ए. ज्ञान प्रकाश सिंह, समेत कई अधिकारी शामिल रहे!
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




