तीन दिवसीय खेल-कूद समारोह में बच्चो ने शिरकत किया
फोटो नंबर 003
कानपुरनगर । गुरू नारायण खत्री स्कूल सोसाइटी के तत्वावधान मे डॉ श्याम जी मेहरोत्रा की 20 वी पुण्य स्मृति के अवसर पर तीन दिवसीय वार्षिक कीड़ा समारोह उमंग के द्वितीय दिवस पर बैडमिंटन रस्सा कसी शतरंज राइफल शूटिंग आदि आदि खेलों का खेलों का आयोजन किया गया।क्रीड़ा प्रमुख वीरेंद्र सिंह यादव और सत्येंद्र बाजपेई है। 1600 मीटर की दौड़ में छात्र उत्कर्ष सिंह और फूल कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया। समस्त विद्यालय परिवार ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया । विद्यालय के प्रबंधक माननीय वरुण मल्होत्राने विजेता छात्रों को बधाई दी। जी एन के विघा मंदिर के प्रधानाचार्य एम डी द्विवेदी और जी .एन. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक शुक्ला जी पत्रकारो को बताया कि हमारे विद्यालय में राइफल शूटिग एकेडमी की व्यव्स्था प्रबंधक जी द्वारा की गई है। कला शिक्षक गगन कटियार की रंगोली को शिक्षक व शिक्षकाओ ने बहुत सराहा। विघालय मे दौड़, लम्बी कूद,ऊंची कूद,बैडमिंटन,राइफल शूटिंग व शतरंज का आयोजन किया गया। मंच संचालन रिचा जायसवाल ने किया। 1600 मीटर की दौड मे प्रथम फूल कुमार, द्वितीय उत्कर्ष सिह, व तृतीय शमसुददीन विजयी रहे, 1200 मीटर मे प्रथम सतीश साहनी, द्वितीय कुशाल कमार, तृतीय अनिमेष सिह तृतीय विजेता रहे। इसमे प्रमुख रूप से जी एन के इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अशोक शुक्ला, राजीव शुक्ला,एम डी द्विवेदी,अर्चना बाजपेई, रामेंद्र मिश्रा, संजय मिश्रा, सत्येन्द्र बाजपेई, सत्य नारायण त्रिपाठी,रामपाल, अखिलेश कुमार, सचिन व महेंद्र ,वीरेन्द्र सिह यादव, निशा दिवाकर,दीप शिखा चौहान, जयंत कुमार,राजेन्द्र पाल,दिलीप कुमार मिश्रा, आलोक पाण्डेय, टिकल बाबू आदि लोग मौजूद रहे।
तीन दिवसीय खेल-कूद समारोह में बच्चो ने शिरकत किया
Leave a comment
Leave a comment