कानपुर के सजेती थाना में तैनात दरोगा ने पीड़ित से चार्जशीट लगाने के नाम आधा लीटर दूध और डेढ़ हजार रुपए की डिमांड की।
टाइम्स एंड स्पेस
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
*कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन के सजेती थाना में तैनात दरोगा ने पीड़ित से चार्जशीट लगाने के नाम आधा लीटर दूध और डेढ़ हजार रुपए की डिमांड की। फोन पर पीड़ित और दरोगा के बीच बातचीत का ऑडियो सामने आया है। इसमें दरोगा कह रहे हैं कि बड़ा रिस्क होता है, जिसे कोई नहीं उठाता है। फाइल जो लिखवाई है, उसको हजार–डेढ़ हजार देना पड़ेगा।*
*विवेचना कर रहे दरोगा ने कहा कि सीओ के यहां जब फाइल जाती है और जांच होती है, तो वहां बेशर्मी से मुस्कुराना होता है। समझे… दुनिया भर की बातें होती हैं। मेरे पास आ जाना, मैं तुम्हें सब समझा दूंगा। नही दोगे तो मैं दूंगा, बात खत्म, क्योंकि मैं तुमसे और तुम्हारी मां से जुबान हार चुका*
*सजेती थानाक्षेत्र के कोहरा गांव निवासी राजेंद्र सिंह की पत्नी सुमिला देवी ने 9 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि 3 अगस्त की सुबह 7 बजे दामाद धर्मेंद्र सिंह बेटी रीना को अपनी कार से विदा करा कर ले जा रहे थे। वह गांव के जयगोपाल




