*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
*कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन के ग्वालटोली थाना पुलिस शोहदों एवं जराइम,क्राइम करने वालो का सफाया कर भेज रही सलाखों में..!!*
*कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन के ग्वालटोली थाना क्षेत्र में नाबालिक लड़की स्कूल जाने के निकलने के बाद जब स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूल से घर वापसी नहीं लौटी तो परिजनों ने उक्त मामले की शिकायत पीड़ित पक्छ द्वारा लिखित तहरीर देने पर ग्वालटोली थाना प्रभारी अमान सिंह ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर नाबालिक युवती को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर शातिर युवक को सहयोगी पुलिस एवं सर्विलांस लोकेशन से शातिर युवक किशन को किया गिरफ्तार ..!!*
शातिर शोहदे अपराधी किशन के खिलाफ कानपुर देहात के कई थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से ज़्यादा मुकदमे दर्ज!*
शातिर शोहदा युवक किशन कानपुर देहात के रोशनमऊ का रहने वाला बताया गया जिसको ग्वालटोली थाना प्रभारी अमान सिंह के नेतृत्व में एफ एम कालोनी वीआईपी रोड के पास से पुलिस के गुप्त सूत्रो की सूचना से धरपकड़ कर किया गिरफ्तार!*
शातिर युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी अमान सिंह,उप निरीक्षक मयंक दास,उप निरीक्षक प्रभात,कांस्टेबल राहुल की रही अहम भूमिका!
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी




