कानपुर कमिश्नरेट के नवीन मार्केट में फुटवियर कारोबारी का अपहरण, डकैती डालने के मामले में फरार चल रहे दीनू गैंग के सदस्य दीपक जादौन के नौबस्ता स्थित घर में पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया। साथ ही इलाके में डुगडुगी पिटवा कर आरोपी के फरार होने की जानकारी दी। इससे पूर्व पुलिस ने गैंग के सदस्य अरिदमन सिंह के घर कुर्की का नोटिस कर चुकी है।*
*यू डब्ल्यू केशव नगर निवासी राकेश अरोड़ा उर्फ लोरी की नवीन मार्केट में कमाल फुटवियर के नाम से दुकान है। उनके मुताबिक दीनू उपाध्याय के गैंग के सदस्य धीरज दुबे, नीरज दुबे उर्फ सोनू पंडित और गैंग के 12 सदस्यों ने राकेश का अपहरण व हत्या करने की धमकी देकर हर माह रंगदारी!*
*पुलिस ने डुगडुगी पीटकर आरोपी के फरार होने की सूचना दी।थाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने बताया कि दीपक जादौन के घर में कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया। आरोपी के 30 दिन के भीतर हाजिर नहीं होने पर उसकी संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की जाएगी।*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




