*उन्नाव तहसील पुरवा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जनसुनवाई की गई।*
उन्नाव तहसील पुरवा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर गौरांग राठी, जिलाधिकारी उन्नाव एवं दीपक भूकर, पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा जनसुनवाई की गई। इस दौरान उन्होंने आम जनता की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुना गया और उनके निस्तारण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समाधान करना है और हम इस दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। आम जनता की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है और हम इस दिशा में संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। इस अवसर पर आम जनता ने अपनी समस्याओं को रखा और अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।
*पंकज श्रीवास्तव ब्यूरो*




