*उन्नाव गांव के तालाब में डूबने से युवक की मौत, घर में मचा कोहराम*
ख़बर उन्नाव से है जहां बिहार थाना क्षेत्र के सुमेरपुर मजरा महेशखेड़ा गांव में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से 32 वर्षीय युवक प्रेमलाल की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार मृतक प्रेमलाल पुत्र स्वर्गीय गुरु दयाल रविवार सुबह गांव के पास बने तालाब पर नहाने गया था। नहाते समय अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। आसपास कोई मौजूद नहीं था। उसी दौरान तालाब के पास से गुजर रही मृतक की मां विद्यावती ने बेटे को डूबते देखा। वह चीखने-चिल्लाने लगी और गांव के ही दीपक कुमार, दीपक सिंह और बिंदा प्रसाद को घटना की जानकारी दी। ग्रामीण तुरंत तालाब पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद प्रेमलाल को बाहर निकाला।
बता दे कि घटना के बाद पास के डॉक्टर को बुलाया गया, लेकिन तब तक प्रेमलाल की मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने मौके पर ही युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। पत्नी निशा और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के तीन बच्चे हैं – शिवम (17), शिवानी (14) और शिवांशी (10)। प्रेमलाल की शादी को 20 वर्ष पूरे हो चुके थे। मृतक तीन भाइयों में बीच का था। बड़ा भाई पन्ना लाल की 2009 में सड़क हादसे में मौत हो चुकी है, जबकि छोटे भाई प्रेम कुमार का भी निधन हो चुका है। अब केवल अवधेश कुमार ही जीवित हैं। लगातार हो रही मौतों ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है। घटना की सूचना मिलते ही बिहार थाना प्रभारी राहुल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है। गांव के लोगों ने बताया कि प्रेमलाल मेहनती और सरल स्वभाव का व्यक्ति था। उसकी असमय मौत से परिवार ही नहीं पूरा गांव गमगीन है। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना के बाद से मृतक के घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है।
बाइट – अजय कुमार मृतक का भतीजा।
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




