*उन्नाव पुलिस मुठभेड़ में टप्पेबाजी के दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली, महिलाओं से छीने थे जेवरात व नगदी
।*
एंकर – ख़बर उन्नाव से है जहां कोतवाली सदर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने गुरूवार को सुबह करीब 8:25 बजे दोस्तीनगर सिंधूपुर मार्ग पर एक सफल कार्रवाई में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया। इस पर दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने आत्मरक्षा में कार्रवाई की जिसमें दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्तों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान लईक पुत्र तौफीक (22 वर्ष) और महबूब पुत्र छोटेराना (24 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के गदरपुर थाना क्षेत्र के गुल्लरभोज गंदानाला के निवासी हैं।
बता दे कि मौके से दो अवैध तमंचे 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक बिना नंबर प्लेट बाइक और चोरी किए गए जेवरात बरामद हुए। इनमें दो चूड़ी, एक अंगूठी, एक मांग टीका, एक ओम नाम का लॉकेट (पीली धातु), दो जोड़ी बिछिया, एक जोड़ी पायल (सफेद धातु) और सोनभद्र में छीना-झपटी के 2500 रुपये शामिल हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने 17 जुलाई 2025 को कोतवाली सदर क्षेत्र के इंद्रानगर में एक महिला से टप्पेबाजी करके जेवरात छीने थे। इसके अलावा 20 जुलाई को सोनभद्र जिले में भी एक महिला के पर्स से जेवरात और 2500 रुपये लूटे थे। इन घटनाओं के संबंध में कोतवाली सदर में मुकदमा संख्या 599/25 धारा 318 (4) बीएनएस और सोनभद्र के अनपरा थाने में मुकदमा संख्या 122/25 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
बाइट – दीपक भूकर एसपी उन्नाव।
*अस्तित्व कुशवाहा*
उन्नाव संवाददाता




