*गुगल पे के माध्यम से फ्रॉड कर निकाली गई संपूर्ण धनराशि पीड़ित के खाते मे कराई गई रिफण्ड*
उन्नाव पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुगल पे के माध्यम से फ्रॉड कर निकाली गई 9000/- रु0 की संपूर्ण धनराशि थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा पीड़ित के खाते मे रिफण्ड कराई
गई।
आवेदक अतुल निवासी 25 कैथियाना कोतवाली सदर उन्नाव द्वारा साइबर पोर्टल पर आनलाइन प्रार्थना पत्र बावत दिनांक 04.07.2025 को गुगल पे के माध्यम से 9000/- रू0 का फ्रॉड होने विषयक दिया गया था । जिस पर आज दिनांक 30.07.2025 को थाना कोतवाली सदर उन्नाव की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फ्राड की गयी 9000 /- रू0 की संपूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में रिफण्ड करायी गई।
*कार्यवाही करने वाली टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह
2.अपराध निरीक्षक यादव
3.महिला आरक्षी सोनिया शर्मा




