इंटर कालेज में बाढ़ प्रभावितों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित, एसडीएम ने व्यवस्था परखी
विधायक प्रतिनिधि ने एसडीएम एवं तहसीलदार से वार्ता का बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में रहकर तेजी से शुरू करने की मांग की
कालपी जालौन।
(रिपोर्टर) सलमान खान
यमुना नदी में लगातार बढ़ रही जलस्तर तथा बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन के द्वारा एम एस वी इंटर कालेज कालपी में बाढ़ प्रभावितों के राहत शिविर स्थापित किया गया है। वही
विधायक प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।तथा वहां लोगों की आ रही परेशानियों को देखा विधायक आशीष चतुर्वेदी मनोज चतुर्वेदी शिवम यादव किशन शुक्ला आदि लोगों ने रायण नाला कालपी मगरोल मार्ग एवं यमुना ब्रिज पर जाकर बाढ को देखा।
कालपी क्षेत्र में यमुना के लगातार बढ़ रहे जलस्तर को लेकर विधायक आशीष चतुर्वेदी ने हेलो उप जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं तहसील दर के साथ बैठक करके बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज करने की बात कही उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। कालपी मगरोल मार्ग कालपी राइड मार्ग मगरौल पडरी मार्ग पर मोटर बोर्ड चलाकर ग्रामीणों को आवागमन सुलभ कराया जा रहा है। उप जिला अधिकारी में बताया कालपी के एम एस वी इंटर कॉलेज में विशेष परिस्थितियों में बाढ़ प्रभावित लोगों को रोकने का इंतजाम किया गया है जहां भी इलाज व खाद्य सामग्री की दिक्कत है उसका भी प्रबंध किया गया है। ठहरे बाढ़ प्रभावित परिवारों को शिविर में भोजन तथा रहने की व्यवस्था की गई है। तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी के साथ एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये।
फोटो – बाढ़ राहत शिविर में एसडीएम तथा तहसीलदार




