कांशीराम कॉलोनी में धांधली की बू! पात्रों का हक़ दो, अपात्रों की छुट्टी करो
ब्यूरो चीफ़ जालौन: शैलेन्द्र सिंह तोमर
कालपी (जालौन) — कांशीराम आवास योजना के तहत बनी कालपी की कॉलोनियों में अनियमितताओं की शिकायतें सामने आ रही हैं। स्थानीय निवासियों और सामाजिक संगठनों ने आरोप लगाया है कि असली पात्रों को दरकिनार कर अपात्र लोगों को मकान आवंटित किए गए हैं।
विभिन्न मोहल्लों से आए आवेदकों ने नगर प्रशासन से माँग की है कि कॉलोनी आवंटन की निष्पक्ष जाँच कराई जाए। लोगों का कहना है कि कई पात्र गरीब परिवार अब भी किराए के मकानों में रहने को मजबूर हैं, जबकि कुछ प्रभावशाली या संपन्न लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कॉलोनी हथिया ली है।
इस पूरे मामले को लेकर नगर में रोष का माहौल है। सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी शासन से माँग की है कि उच्च स्तरीय टीम गठित कर पात्रता की जाँच कराई जाए और जो भी अपात्र पाए जाएँ, उन्हें तुरंत हटाकर असली जरूरतमंदों को उनका हक़ दिया जाए।




