जिलाधिकारी के आदेशों की उड़ रही धज्जियाँ — कालपी की सड़कों पर आवारा घूम रहीं गौमाताएँ
ब्यूरो चीफ जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
कालपी (जालौन), 27 जुलाई 2025: एक तरफ प्रदेश सरकार गोसेवा और गौ-सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर बयां कर रही है। कालपी नगर के सदर बाज़ार क्षेत्र में रात के समय की यह तस्वीर बताती है कि गौमाताएँ खुलेआम सड़कों पर आवारा घूम रही हैं, उनकी न तो कोई देखभाल हो रही है और न ही सुरक्षा का इंतजाम।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा समय-समय पर दिए गए आदेशों के बावजूद नगर पालिका और पशु विभाग की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है। न तो गोशालाओं में कोई ठोस व्यवस्था है, और न ही नगर में कोई सक्रिय पशु पकड़ने की व्यवस्था चालू है।
स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों ने बताया कि यह दृश्य आम हो गया है — सड़क पर चलते वाहन और राहगीर हमेशा खतरे में रहते हैं, कई बार दुर्घटनाएँ भी हो चुकी हैं। बरसात में फिसलन भरी सड़कों पर जानवरों का यूं घूमना और भी खतरनाक हो जाता है।




