*भाजपा सांसद कंगना रानौत के बयान की निंदा*
बांदा। भाजपा सांसद कंगना रानौत द्वारा 17 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के महमूदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से वार्ता के दौरान 565 रियासतों को बिना खूनी क्रांति के एक करने वाले आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की शिक्षा को लेकर एक बेहद आपत्तिजनक व निंदनीय टिप्पणी की गई थी। कंगना रनौत ने अपनी टिप्पणी में कहा था की सरदार पटेल को देश का पहला प्रधानमंत्री इसलिए नहीं बनाया गया था क्योंकि सरदार वल्लभभाई पटेल को ठीक से अंग्रेजी नहीं आती थी। भाजपा सांसद व बॉलीवुड की बदनाम कलाकार द्वारा सरदार पटेल के ऊपर दिए गए बेतुका बयान की न तो स्वयं कंगना रनौत द्वारा माफी मांगी गई और न ही उनकी पार्टी द्वारा, इससे सरदार साहब को मानने वाले करोड़ों अनुयायी आहत व आक्रोशित हैं, अपने गैर व्यावहारिक क्रियाकलापों को लेकर पूरे देश में बदनाम कंगना रनौत को यह जानकारी नहीं है कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने 1910 से 1913 के मध्य विश्व के सबसे प्रसिद्ध लंदन के ष् मिडिल टेंपल इन कॉलेजष् से अंग्रेजी माध्यम से कानून (बैरिस्टर) की डिग्री ही नहीं लिया था बल्कि उन्होंने कड़ी मेहनत करके विश्व में पहली बार 36 महीने के बेहद कठिन कोर्स को मात्र 30 महीने में ही पूरा कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। कंगना रनौत द्वारा सरदार पटेल पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी बांदा कड़ी से कड़ी निंदा एवं घोर भर्त्सना करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदया भारत गणराज्य से मांग करती है कि देश के सर्वाच्च महापुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के विरुद्ध की गई टिप्पणी के लिए सांसद कंगना रनौत की संसद की सदस्यता के साथ-साथ उनको दी गई पद्मश्री की उपाधि भी तत्काल वापस लेते हुए उनके विरुद्ध राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया जाए।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




