कालपी में डीजल-पेट्रोल चोरी का बड़ा भंडाफोड़: 7 गिरफ्तार, 3 अब भी फरार
✍️ ब्यूरो चीफ जालौन — शैलेन्द्र सिंह तोमर
कालपी (जालौन), 25 जुलाई —
एसटीएफ लखनऊ ने बुधवार देर रात कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर मोड़ पर स्थित एक अस्थायी गोदाम में छापा मारकर पेट्रोल-डीजल चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मौके से 53000 लीटर डीजल, 1100 लीटर पेट्रोल, 54000 रुपये नकद, भारी मात्रा में पाइप, मास्टर चाबियां व मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
छापे के दौरान मौके से 7 शातिर तस्कर गिरफ्तार किए गए, जिनमें
🔹 राहुल (प्रतापपुर, कानपुर देहात)
🔹 रिंकू कुमार (शिवली)
🔹 अकील अहमद (चरखारी, महोबा)
🔹 तौहीद खान (नौगांव, छतरपुर, म.प्र.)
🔹 रामबाबू (रामचबूतरा, कालपी)
🔹 मुसरत अली (भट्टीपुरा)
🔹 शिवा चौहान (आलमपुर, गोदाम संचालक) शामिल हैं।
🛑 तीन आरोपी अब भी फरार
– राजकुमार सिंह उर्फ राजू (आलमपुर)
– संदीप
– शैलेंद्र
इनकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी, जिससे मामले की गंभीरता और गिरोह की जड़ें और गहरी प्रतीत हो रही हैं।
🔍 पूछताछ में खुलासा: गिरोह पेट्रोलियम कंपनियों के टैंकर चालकों से साठगांठ कर रोज़ाना 10–15 टैंकरों से 50–100 लीटर तेल चोरी करता था। मास्टर चाबी से टैंकरों के लॉक खोले जाते और चुराया गया तेल 65-75 रुपये/लीटर की दर से खुले बाज़ार में बेचा जाता।
📌 कालपी निवासी शिवा सिंह के घर से भी 750 लीटर अवैध पेट्रोल बरामद किया गया है।
📌 गिरोह पर पेट्रोलियम अधिनियम 1934 की धारा 23 व आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत केस दर्ज किया गया है।
🚛 जब्त किए गए दो टैंकरों को नवीन गल्ला मंडी, कालपी में खड़ा किया गया है।
👮♂️ कालपी पुलिस ने बताया कि एसटीएफ द्वारा गिरोह बनाकर अवैध कार्य करने की दी गई तहरीर पर 10 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई थी। सात गिरफ्तार हैं, जबकि तीन की तलाश तेज़ी से जारी है।




