*कानपुर
कानपुर कमिश्नरेट के पूर्वी जोन के महाराजपुर थाना के तिलशहरी खुर्द ग्राम में 14 वर्ष पुरानी दुकान में जबरन कब्जा करने की कोशिश फिर क्या उक्त मामले की लिखित शिकायत थाना प्रभारी संजय पांडेय को दी गई तो उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस जांच में जुटी.!*
*राम आसरे नाम की दुकान पर जबरन टट्टर लगाकर अवैध कब्जा करने पर उतारू जबकि राम आसरे के मुताबिक उन्होंने जमीन को राकेश पासवान से ख़रीदी थी जीसके राजस्ट्री पेपर होने के बाद भी भू माफियाओं के हौसले बुलंद..!*
*थाना प्रभारी संजय पांडेय द्वारा उक्त घटना की गंभीरता से जांच पड़ताल कर जल्द ही उक्त लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी..!*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




