*उन्नाव हाईवे पर अवैध वसूली करती पकड़ी गईं युवतियां, गुजरात के अहमदाबाद की पांच महिलाओं को अजगैन पुलिस ने किया गिरफ्तार।
*
एंकर – ख़बर उन्नाव से है जहां अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज में चर्च स्कूल के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां 5 युवतियां लखनऊ नंबर के ऑटो से पहुंचकर ट्रक-डंपर और राहगीरों से अवैध वसूली कर रही थीं। ये युवतियां रोड पर खड़ी होकर वाहनों को रोकती थीं। फिर उनसे पैसे की मांग करती थीं। इससे राहगीर परेशान हो रहे थे। इस अवैध वसूली की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया था। लोग डर और असहज महसूस कर रहे थे।
बता दे कि स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई थी। 24 जुलाई 2025 को थाना अजगैन क्षेत्र के अंतर्गत मार्ग पर ये युवतियां वाहनों और राहगीरों से सहायता के नाम पर अवैध रूप से पैसे मांग रही थीं। इससे जनता में आक्रोश था। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी नवाबगंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पांच अभियुक्ताओं को गिरफ्तार किया। इनमें चंची वारों (27 वर्ष), काजल वारों, सपना वारों (30 वर्ष), खुशबू वारों (22 वर्ष) और रीना वारों (25 वर्ष) शामिल हैं। सभी आरोपी गुजरात के अहमदाबाद जिले के बटवा थाना क्षेत्र के चारमाले की रहने वाली हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 170/126/135 BNSS के तहत कार्रवाई की है। गिरफ्तार महिलाओं को न्यायालय में पेश किया गया है।
बाइट – अरविंद्र चौरसिया सीओ हसनगंज उन्नाव।
*अस्तित्व कुशवाहा*
उन्नाव संवाददाता




