*पिकअप ने बाइक सवार भाई-बहन को मारी टक्कर, दवा लेने जाते समय हादसा, किसान की मौत, बहन की हालत गंभीर*
एंकर – ख़बर उन्नाव से है जहां मौरावां थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मृतक अपनी बहन के साथ दवा लेने बलुआखेड़ा से भवानीगंज जा रहा था। रास्ते में एक तेज रफ्तार छोटा हाथी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
बता दे कि मृतक की पहचान पप्पू (44) पुत्र स्व. दयाराम निवासी ग्राम गुदत्तखेड़ा, थाना मौरावां के रूप में हुई है। वह पेशे से किसान था और गुरुवार दोपहर लगभग दो बजे अपनी बहन के साथ दवा लेने के लिए बलुआखेड़ा से भवानीगंज जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे छोटा हाथी (वाहन संख्या UP 33 AT 8603) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक के परिवार में पत्नी विमलेश और दो बच्चे हैं, 16 वर्षीय बेटा हेमराज और 14 वर्षीय बेटा शशि। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के भतीजे अनिल ने बताया कि पप्पू खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था और बहन को दवा दिलाने के लिए घर से निकले थे। हादसे की सूचना मिलते ही मौरावां थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वाहन को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
बाइट – आनिल मृतक का भतीजा
*अस्तित्व कुशवाहा*
उन्नाव संवाददाता




