*उन्नाव में ब्लिंकिट डिलीवरी बॉयज़ की हड़ताल, पे आउट बढ़ाने की मांग को लेकर जताई नाराजगी*
ख़बर उन्नाव से है जहां ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी कंपनी ब्लिंकिट के डिलीवरी बॉयज़ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को हड़ताल कर दी। कलेक्ट्रेट गंज फाटक के पास स्थित ब्लिंकिट के ऑफिस के बाहर डिलीवरी कर्मियों ने प्रदर्शन किया और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताई। डिलीवरी ब्वॉय राजू, सैफ इलाही और अन्य प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पहले कंपनी में 12 घंटे की शिफ्ट होती थी, जिससे उन्हें सप्ताह के अंत में, यानी शनिवार और रविवार को अच्छा पे आउट मिल जाता था। लेकिन अब कंपनी ने शर्तों में बदलाव करते हुए डिलीवरी का समय बढ़ाकर 24 घंटे कर दिया है। इससे काम का बोझ बढ़ गया है, लेकिन मेहनताने में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
बता दे कि हड़ताल कर रहे डिलीवरी कर्मियों का कहना है कि लंबे समय से कंपनी के साथ जुड़े रहने के बावजूद कई पुराने कर्मचारियों की आईडी अचानक बंद कर दी गई है। बिना पूर्व सूचना के की गई इस कार्रवाई से वे आहत हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नई शर्तों को थोपकर कंपनी शोषण कर रही है। राजू ने कहा, “हम सुबह से लेकर रात तक काम करते हैं, लेकिन कमाई वही पुरानी रह गई है। पहले एक दिन में 400 से 500 रुपये बन जाते थे, लेकिन अब इतना भी नहीं निकल पाता। पेट्रोल, मोबाइल, सर्विस सब हमारी जिम्मेदारी है, कंपनी कुछ नहीं देती।” वहीं सैफ इलाही का कहना था कि “शनिवार और रविवार को ऑर्डर ज्यादा आते हैं, जिससे थोड़ा पे आउट अच्छा बनता है, लेकिन बाकी दिनों में मेहनत के मुकाबले आमदनी बेहद कम हो जाती है।” डिलीवरी कर्मियों ने मांग की है कि पे आउट रेट बढ़ाया जाए, आईडी बंद करने की नीति में पारदर्शिता लाई जाए और शिफ्ट की समयसीमा को व्यावहारिक बनाया जाए। कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिससे शहर में ब्लिंकिट की सेवाएं ठप हो सकती हैं। फिलहाल कंपनी की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बाइट – सैफ इलाही, ब्लिंकिट राइडर
बाइट – राजू अंसारी, ब्लिंकिट राइडर
*अस्तित्व कुशवाहा*
उन्नाव संवाददाता




