बिग ब्रेकिंग सचेंडी
भौती खेड़ा से निकली पांडव नदी में युवक की डूब कर हुई मौत,
सूचना पर पहुंची सचेंडी पुलिस ने परिजनों को जानकारी दे गोताखोरो की मदद से कड़ी मस्कत से नदी में डूबे युवक को ढूंढा,
मृतक का नाम बीकू भीमसेन गांव निवासी बताया जा रहा है।
दो दोस्तों के साथ युवक खेरेश्वर मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था घर, रास्ते में नदी में बने डैम में नहाने के लिए उतरा था नदी में डूबने से हुई मौत,
सचेंडी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




