*वन्दे भारत ट्रेन को हमारे देश में जिनती इज्जत मिली है अब उतनी ही इज्जत विदेशो में भी मिल रही है. अब वंदे भारत एक्सप्रेस विदेश की सबसे लोकप्रिय ट्रेन बन गई है. जापान में वन्दे भारत ट्रेन को चलाई गई तो इस ट्रेन को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े है. भारत की वन्दे भारत ट्रेन को जापान में 140 सेवाएं चल रही हैं . वहां ज्यादातर सीट फुल रहती है. जापान के ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो-2025 में इसकी तकनीक और डिज़ाइन की सराहना हो रही है.*




