*कुत्ते के काटने से राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गई.*
*बुलंदशहर* मृतक का नाम ब्रजेश सोलंकी है। जो कि राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी थे ब्रजेश को एक महीने कुत्ते के पिल्ले ने काट लिया था. पिल्ले के काटने के बाद ब्रजेश ने लापरवाही में एंटी रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया था, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसमें रेबीज के लक्षण दिखाई देने लगे। कई अस्पतालों में भटकने के बाद आखिरकार 27 जून को रास्ते में उसकी मौत हो गई। बीते महीने नाले में एक कुत्ते का पिल्ला गिर गया था। जब ब्रजेश पिल्ले की जान बचा रहा था, उसी दौरान पिल्ले ने उसके दाएं हाथ की उंगली में काट लिया. ब्रजेश ने तब उसे मामूली
*कुत्ते के काटने से राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गई.*
Leave a comment
Leave a comment




