*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र सेवापुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लिया। यहां महिलाओं से बातचीत की। इस दौरान पीएम ने एक महिला से कहा इतना अच्छा भाषण देती हो कहीं से चुनाव लड़ोगी?
*2* PM मोदी ने महिला से पूछा-चुनाव लड़ना हो तो बताओ, काशी में खिलाड़ियों का दमखम देखा, 100 करोड़ से तैयार स्वर्वेद महामंदिर का इनॉगरेशन किया
*3* पीएम ने भोजपुरी में शुरू किया संबोधन, ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी सुपरहिट हो गई
*4* भारत में कोरोना से एक दिन में 5 की मौत, 335 नए मामले; केरल में मिला नया JN.1 वैरिएंट, स्वास्थ्य मंत्री बोलीं- चिंता की बात नहीं
*5* लोकसभा में फिर अनुशासन का डंडा, 31 विपक्षी सांसद निलंबित; अब तक 45 हुए OUT
*6* अधीर रंजन समेत 34 सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित, अब तक लोकसभा के 47 सांसदों पर एक्शन, सुरक्षा में सेंध पर हंगामा कर रहे थे
*7* कांग्रेस का ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान लॉन्च, लोगों से 138, 1380, 13800 रुपए के चंदे की अपील; 138वें स्थापना दिवस से पहले क्राउडफंडिंग शुरू की
*8* शिवराज को मिलने वाला है नया कामकाज! दिल्ली में नड्डा से मुलाकात को लेकर अटकलें
*9* ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल, एएसआई ने सीलबंद लिफाफे में सौंपी, डीएम के संरक्षण में सामग्री
*10* NIA की चार राज्यों में छापेमारी, जिहादी आतंकी संगठन नेटवर्क मामले में कई ठिकानों पर रेड
*11* शरद पवार बोले- अभी बूढ़ा नहीं हुआ हूं, 83वें जन्मदिन पर आयोजित इवेंट में बोले- मेरे पास अब भी ताकत, लोगों को सीधा कर सकता हूं
*12* राजस्थान पर शीतलहर की तगड़ी मार, जमी बर्फ, पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम; बारिश का अलर्ट
*13* तमिलनाडु में बारिश के बाद बाढ़, झीलें फूटीं, 15 घंटे में दो फीट बारिश, NDRF-SDRF के 250 जवान तैनात; चार जिलों में स्कूलों की छुट्टी
*14* गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद राजेश कुमार सारडा जयपुर
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट