बेसिक शिक्षकों का प्रयास ,प्रयास हमारा सफलता आपकी , प्री -नवोदय एवं प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है – इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य — बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के सम्बंध में जानकारी देना कि परीक्षा में किस प्रकार के और कैसे प्रश्न आते हैं ,उनको कैसे हल किया जाए ,हल करने का तरीका बताना ।
बच्चों के अन्दर परीक्षा सम्बन्धी व्याप्त भय को दूर भगाना।
बच्चों को ओ एम आर शीट को भरना सिखाना ।
बच्चों के अन्दर कम्पटीशन की भावना को जगाना ।
बच्चों को अपनी तैयारी का सही से आंकलन कराना।
परीक्षा केन्द्र- एस के आई टी इंजीनियरिंग कालेज हवासपुर।
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि -28 -12 -23 , शुल्क –100 रुपये ।
परीक्षा तिथि – 31-12-2023 ,रविवार
परीक्षा का समय -11:00 बजे से 1:00बजे तक ।
परिणाम (रिजल्ट ) एवं पुरस्कार वितरण 2 :00 बजे से ।
सर्वाधिक अंक पाने वाले 20 छात्र/छात्राओं को मेडल ,ट्राफी प्रमाण पत्र ,एवं नगद धनराशि देकर सम्मानित किया जाएगा ।
नवोदय अभ्यास परीक्षा में कक्षा 4,5 ,6,
प्रतियोगी अभ्यास परीक्षा में कक्षा 7 ,8, 9,10 ,11,12
ग्रामीण शिक्षा उत्थान एवं मानव सेवा समिति मंगलपुर , संचालक /संस्थापक
महेन्द्र वर्मा (बब्लू सर ) मो न0
9140889930
बेसिक शिक्षकों का प्रयास ,प्रयास हमारा सफलता आपकी , प्री -नवोदय एवं प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन होना
Leave a comment
Leave a comment