- *29334 गणित/विज्ञान सहायक अध्यापकों की भर्ती में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भी नौकरी का इंतजार*
परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान और गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद बेरोजगार अभ्यर्थियों की सुनवाई नहीं हो रही है।माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने 29 जनवरी 2025 को बेसिक शिक्षा विभाग को आदेश दिया है, कि इस भर्ती में उन अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाए जिन्होंने 31 दिसंबर 2019 के पूर्व माननीय सर्वोच्च न्यायालय व माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिकाएं की थी।शीर्ष अदालत ने प्राथमिकता के आधार पर तीन महीने के अंदर और हर हाल में छह महीने में नियुक्ति का आदेश दिया है। हालांकि चार महीने बीतने के बावजूद बेसिक शिक्षा विभाग ने आज दिनाँक o5/ जून/2025 तक कोई सार्वजनिक विज्ञप्ति जारी नहीं की हैं। इस मामले में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव श्रीमान सुरेन्द्र कुमार तिवारी जी का कहना है कि शासन में अनुपालन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
जुलाई 2013 में शुरू हुई भर्ती में 1700 से अधिक पद खाली: 29,334 गणित/ विज्ञान सहायक अध्यापकों की भर्ती 11 जुलाई 2013 को शुरू हुई थी। अभ्यर्थियों के अनुसार जनवरी-फरवरी 2015 तक सात राउंड की काउंसिलिंग के बाद टीईटी में 82 अंक तक पाने वाले अभ्यर्थियों की आठवें राउंड की काउंसिलिंग कराई गई और जनवरी-फरवरी 2016 में नियुक्ति पत्र दिया गया। इस बीच पूर्व में काउंसिलिंग करा चुके लेकिन ज्वाइनिंग से वंचित अभ्यर्थियों को नवंबर 2016 में नियुक्ति का अंतिम अवसर मिला। उनकी नियुक्ति प्रक्रिया चल रही थी | कि विभाग की तरफ से अचानक 23 मार्च 2017 को नियुक्ति /भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई। इसके खिलाफ अभ्यर्थियों ने याचिकाएं की तो माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने दो महीने में भर्ती पूरी करने का आदेश दिया, लेकिन सरकार ने उसे नहीं माना। सरकार ने माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में ही स्पेशल अपील और पुनर्विचार याचिकाएं दायर की लेकिन दोनों खारिज हो गईं। इस पर अभ्यर्थियों ने भर्ती न होने पर अवमानना याचिका दाखिल कर दी। इससे बचने के लिए सरकार ने मई 2019 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय में स्पेशल अपील की थी। इस मामले में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल हलफनामा में 1700 से अधिक पद रिक्त होने की बात बताई गई है।शेष भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी के कारण 29334 गणित /विज्ञान सहायक अध्यापक भर्ती के याचीगणो मंजू वघेल, श्वेता सिंह, आशुतोष पांडेय, विजय शंकर, नीरज कुमार वर्मा, सुशील आजाद, शशिकांत चुरारिया ,राजीव कुमार,धीरेन्द्र कुमार ,बलदेव पटेल,भानू वर्मा, आदि सैकड़ों अभ्यर्थियों ने विभाग से ससमय भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने का अनुरोध कर रहे है




