मीडिया अपडेट-बिल्हौर थाना क्षेत्र में तीन युवक गंगा नहाते वक्त डूबे
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
कानपुर नगर
आज दिनांक 05.06.2025 को बिल्हौर थाना क्षेत्र में गंगा स्नान करने आए तीन व्यक्ति – 1.बलराम पुत्र चंदा (उम्र 22 वर्ष), निवासी ग्राम अंगी, थाना शिवली, कानपुर देहात व 2.संदीप पुत्र रामविलास (उम्र 20 वर्ष), निवासी समुवा, थाना विधनू, कानपुर नगर और 3.एक बालिका (उम्र 14 वर्ष), निवासी कल्लूपुरवा सेन पश्चिम पारा। बिल्हौर थाना क्षेत्र के गंगा नदी में स्नान करते समय एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में डूब गए। घटना की सूचना पर स्थानीय गोताखोरों एवं ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू कर बलराम एवं बालिका को निकाला गया, तथा अतिरिक्त गोताखोरों एवं जाल की सहायता से संदीप को भी बाहर निकाला गया।तीनों को उपचार हेतु सीएचसी बिल्हौर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर एसडीएम बिल्हौर, सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर एवं थाना पुलिस द्वारा तत्काल राहत कार्य किया गया। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे।




