*उन्नाव जेल में बंदी की मौत, दो दिन पहले की मंजूर हुई थी जमानत, परिजनों ने देर से इलाज का आरोप लगाया*
एंकर – ख़बर उन्नाव से है जहां जिला कारागार में बंद 40 वर्षीय विचाराधीन कैदी कमाल उर्फ टहलू की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जमुनाखेड़ा थाना दही के निवासी कमाल पिछले तीन सालों से जेल में बंद थे। कमाल की तबीयत अचानक बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अजगैन, हसनगंज और बीघापुर थानों में उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे। दो दिन पहले ही अदालत से उनकी जमानत मंजूर हुई थी।
बता दे कि मृतक की पत्नी मैमजादी और तीन बच्चों (दो बेटियां और एक बेटा) पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार का आरोप है कि जेल प्रशासन ने समय पर इलाज नहीं कराया। जेल प्रशासन का कहना है कि तबीयत बिगड़ते ही तुरंत अस्पताल ले जाया गया। कोतवाली सदर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा। ग्रामीणों के अनुसार, कमाल पिछले कुछ वर्षों से सुधर गए थे और शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहते थे। परिवार को उम्मीद थी कि रिहाई के बाद वह नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे।
बाइट – राजू मृतक का रिश्तेदार
*अस्तित्व कुशवाहा*
उन्नाव संवाददाता




