उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना की वापसी हो गई है।
तकरीबन ढाई साल बाद हुई संक्रमण की यह वापस अन्य शहरों से हुई है। पॉजिटिव मिले चार लोगों में शामिल पति-पत्नी बेंगलुरु से आए हैं। एक पेशेंट को सीरियस कंडीशन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चार लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से कोविड-19 की एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में आमद होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
गुजरात में कोरोना की एंट्री- मिले सात नए मामले- सबसे ज्यादा केरल में.. कोरोना के चार नए मरीजों में एक पुरुष और तीन महिलाएं शामिल है। कोरोना पॉजिटिव बताए इन लोगों की उम्र 18 से 71 साल के बीच है, इनमें से तीन मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि एक मरीज की स्थिति सीरियस देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में पति-पत्नी भी शामिल है, जिनकी सामने आई ट्रैवल हिस्ट्री में यह दोनों बेंगलुरु से आए थे। Also Read – कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत- बोले डॉक्टर पुरानी बीमारी से गई जान गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के भीतर जिले के चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इन नए के संक्रमित लोगों ने प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों की चिंता में भी घना इजाफा कर दिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट




