*उन्नाव की फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा*
ख़बर उन्नाव से है जहां मगरवारा स्थित एक फैक्ट्री में काम करते समय अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही फैक्ट्री के लोगो में अफरा तफ़री मच गई। जिसके बाद फैक्ट्री प्रशासन की तरफ से स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया है कि परिजनों की तहरीर के आधार और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएंगी।
बता दे कि कर्मीगढ़वा थाना बिहार की रहने वाली सपना रावत 19 पुत्री हरी शंकर बुधवार मगरवारा स्थित मगरवारा सोनी इंजीनियर स्टील फैक्ट्री में काम करती थी। मृतका के रिश्तेदारों ने बताया कि युवती प्रेग्नेंट हो गई थी। जिसको लेकर उसने सोमवार को ही बच्चा गिराने वाली दवा खा ली जिसके बाद से ही उसकी तबियत खराब चल रही थी। आज फैक्ट्री में ही उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्यवाही पीएम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
बाइट – मृतका का पिता।
अस्तित्व कुशवाहा
उन्नाव संवाददाता की रिपोर्ट




