कानपुर मुकदमे में चार लोग के नाम दर्ज मुकदमा हुआ
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
कानपुर ।कानपुर कमिश्नरेट के पूर्वी जोन के चकेरी थाना क्षेत्र में पूर्व में हुए बसपा नेता पिंटू सेंगर आहत्या कांड में दर्ज हाई प्रोफाइल मर्डर के दर्ज मुकदमे में चार लोग के नाम दर्ज मुकदमा हुआ था जिसमें से दो लोगों के नाम को हटवाया गया था पीड़ित परिजनों द्वारा जब प्रकरण की शिकायत कमिश्नर अखिल कुमार से की गई तो उक्त प्रकरण में जांच में आरोपी दीनू उपाध्याय को चार साल बाद पुलिस के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद कोहना थाना क्षेत्र से शुक्रवार को गिरफ्तार कर अलग अलग थाना क्षेत्र में रखकर पुलिस की लिखित कार्यवाही के बाद पुलिस सुरक्षा में रखकर शनिवार को जेल में दाखिला कराया।




