*ब्रेकिंग न्यूज़….*
* मोहनलालगंज, लखनऊ।
*SDM अंकित शुक्ला ने जर्जर हालत में पड़ी तहसील मोहनलालगंज की मरम्मत का सरकारी पैसे से चमकाने का उठाया जिम्मा….*
* तहसील की टूटी चिटकी दीवारों पर मरम्मत व पुट्टी का काम कई दिनों से है चालू….
*बीते कुछ दिन पहले बेहद ही जर्जर व कभी भी गिरने की हालत की तहसील के मुख्य गेट व पीछे की ओर की रेलिंग को गिरवाकर किसी भी अप्रिय घटना को था टाला….*
* तेज तर्रार एवं बहुत ही अच्छे स्वभाव व कामों को लेकर गंभीरता रखने वाले मिलनसार एवं हँसमुख व जिम्मेदार अधिकारी SDM अंकित शुक्ला की अधिवक्ता, वादकारी, फरियादियों सहित क्षेत्रीय जनता कर रही खूब प्रशंसा….
*तहसील में मरम्मत व पुट्टी पुताई का औचक निरिक्षण कर SDM अंकित शुक्ला ने लिया जायजा…*
* SDM अंकित शुक्ला ने तहसील में मरम्मत के काम का जायजा लेते समय तहसील में मरम्मत व पुट्टी पुताई का काम कर रहे मजदूरों को बेहतर तरिके से काम करने व नाजिर को महत्वपूर्ण चीजों को ठीक करवाने के लिए किया निर्देशित….
*पत्रकार- धीरज तिवारी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश।*




